दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है, यहां तक की विपक्षी गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। बयानबाजी के साथ साथ इसका असर संसद में जमकर दिख रहा है। गुरुवार को विपक्षी पार्टियों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया।
संसद में हंगामा करते हुए विपक्षी सांसदों ने नारे लगता हुए कहा कि, हमें न्याय चाहिए। इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस के सात सदस्यों को सदन में नियमों के अनुरूप आचरण नहीं करने पर संसद के चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
निलंबित किए गए सांसदों में, गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहान और गुरजीत सिंह औजला को सकल सत्र के बाकी बजट सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के बजट सत्र में जमकर हंगामा चल रहा है। विपक्षयों की मांग है कि इसपर सदन में बहस हो। लेकिन स्पीकर ओम बिरला कहा कि, इसपर होली के बाद चर्चा होगी। जिसके बाद कांग्रेस ने आक्रामक तरीके से विरध पर उतर आए हैं और सदन में लगातार हंगामा कर बधित कर रहे हैं।