कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को होने वाला बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया हैं।
बता दे कि बांग्लादेश सरकार ने शेख मुजीबुर रहमान की जंयती शताब्दी समारोह को स्वास्थय कारणों के चलते स्थगित कर दिया है या फिर कार्यक्रम को सीमित कर दिया है। इसी समारोह में पीएम मोदी को शिरकत करने के लिए ढाका जाना था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश दौरा करना था। लेकिन कोराना वायरस के कारण उन्होंने यह दौरा भी रद्द कर दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रुसेल्स का दौरा भी रद्द कर दिया था, जहां पर उन्हें यूरोपीय संघ की बैठक में हिस्सा लेना था।