भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली सूचना के मुताबिक ग्यारह और बाहर मार्च को देश के कई राज्य जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने (30-40 किमी प्रति घंटे) की संभावना जताई है।
वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। जिस वजह से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरफ नष्ट हो गई और अचनाक हुई बारिश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। बता दें कि, उत्तराखंड के मसूरी में झमाझम बारिश और बर्फवारी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।
पर्यटन नगरी मसूरी गत शुक्रवार से घने कोहरे और मूसलाधार बारिश के बीच तरबतर हो चुकी है। लगातार 24 घंटे बारिश होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई क्षेत्रों में सीजन के 12वां हिमपात ने आमजनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।
मौसम के लगातार बदलते मिजाज से तापमान में भारी गिरावट आ गई है, जिससे शहर क्षेत्र में जनवरी महीने जैसी हाड़ कपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। इसके साथ अचानक हुई भारी बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उनके खेतों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई।