केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को कश्मीर दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंनेे छात्रों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया हैं। बता दें कि कोरोना वायरस खतरे के चलते कश्मीर के छात्र कुछ छात्र फंसे हुए है।
छात्रों के परिजनों ने उन्हें कश्मीर लाने की गुहार की है। जिसके बाद एस जयशंकर ने उन्हे भरोसा दिलाया कि भारत सरकार उनके बच्चों को वापस लाने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। बता दे कि विदेश मत्री बनने के बाद यह उनका पहला कश्मीर दौरा है।
छात्रों के परिजनों के साथ मंत्री की एक घंटे तक बैठक हुई। जिसमें कश्मीर के कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्हें दिशा निर्देश दिये गए। यहां से जाने के बाद जयंशकर सीधा श्रीनगर के नेहरू पार्क स्थित पासपोर्ट कार्यालय पर गए।