दिल्ली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने आज ही कोरोना वायरस की महामारी घोषित कर दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि, कोरोना वायरस के संदर्भ में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के खाली फ्लैटों का पृथक केंद्रो के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमणरहित बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।
वहीं, 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोरना वायरस (कोविज-19) को महामारी घोषित कर दिया है। दुनिया के 117 देशों में कोरोना वायरस के 1,26,380 मरीज सामने आए हैं जबकि 31 देशों में कोरोना वायरस के चलते 4633 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।