जम्मू: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से नजरबंद पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ लगा पीएसए प्रशासन ने हटा लिया है। करीब सात महीने बाद अब उनकी रिहाई होगी। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत नेशनल कॉनफ्रेंस के कई नेताओं को आर्टिकल 370 हटने से एक दिन पहले चार अगस्त 2019 की रात को नजरबंद कर दिया गया था।
सरकार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि फारुक अब्दुल्ला पर पीएसए एक्ट तीन महीनों के लिए यानी दिसंबर तक लगा था। इसके बाद में तीन महीने और बढ़ा दिया गया। अब मार्च में वह अनधि पूरी हो रही है ऐसे में वो जल्द ही रिहा होंगे।
गौरतलब हो कि, फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेताओं की रिहाई का मामाल संसद में उठ चुका है। कई विफक्षी दलों ने सरकार से नजरबंद चल रहे नेताओं की रिहाई की मांग थी। हालांकि सरकार ने इसपर कहा था कि, जम्मू कश्मीर में हालात सामन्य हो रहे हैं कुछ समय बाद सभी नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा।