प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि, वह आज शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा करेंगे। साथ वह लोगों को इस वायरस से कैसे अपने आप को बचा के रख सकते है इस पर भी खास बातचीत करेंगे। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि हमारे एक साथ आने से प्रभावी परिणाम प्राप्त होंगे और हमारे नागरिकों को लाभ होगा।
बताते चलें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पहले भी ट्वीट कर लोगों को कोरोना वायरस से कैसे अपने परिवार और खुद को सुरक्षित रख सके ट्विट के जारिए बताया था। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा था कि, हमारा ग्रह COVID-19 नॉवेल कोरोना नाम के खतरनाक वायरस से जूझ रहा है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण एशिया, जो वैश्विक आबादी की एक महत्वपूर्ण संख्या का घर है, को यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ हैं।
तो वहीं पीएम ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा कि, मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि सार्क देशों के नेतृत्व ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई। हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं, हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीके। एक साथ, हम दुनिया के लिए एक उदाहरण निर्धारित कर सकते हैं, और एक स्वस्थ ग्रह में योगदान कर सकते हैं।