मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण होने से पहले भोपाल लौटे कांग्रेस क विधायकों की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वास्थ्य जांच का एलान कर दिया था। जिसके बाद सभी विधायकों का मेडिकल टेस्ट शुरू हो गया है।
भोपाल पहुंचे सभी विधायकों को होटल ले जाया गया। जहां पर सभी विधायकों का मेडिकल चेकअप शुरू हुआ। एक एक कर सभी विधायकोें की जांच हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वल्लभ भवन में राज्य कैबिनेट की बैठक ली। इसमें सभी विधायकों का स्वास्थय परीक्षण करने और सभी स्कूल, काॅलेजों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया था।
मध्यप्रदेश में चल रहें सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के प्रमुख भाजपा नेताओं को अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार रात को भोपाल आ रहे है। इनके बाद उनके खेमे के बंगलूरू में ठहरे कांग्रेस के बागी विधायकों के भोपाल आने की संभावना है। 16 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला हैं। सूत्रों ने बताया कि सिंधिया भोपाल आने के बाद अपने समर्थकों से मुलाकात करेंगे।