कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पावं पसार रहा हैं। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत में कोरोना कहर बरपा रहा है। सरकार के द्वारा किये तमाम प्रयासो के बावजूद आज भारत में कोरोना के 13 मामले सामने आए है। इनमें नोएडा के दो मरीज शामिल है। भारत में अब तक कुल मरीजों की संख्या 127 पहुंच गई है, आज कोरोना से तीसरे मौत की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस से नोएडा में दो नए मामले सामने आए हैं गोतमबुद्ध नगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने इन मामलों की जानकारी दी है। इनमें से एक सेक्टर 78 का निवासी हैं और दूसरा सेक्टर 100 का निवासी है। ये दोनो मरीज फ्रंास की यात्रा कर के लौटे थें। अब दोनो मरीजों की आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इन दोनो मरीजों केे साथ ही अब यूपी में कोरोना सक्रंमित लोगों की सख्या 15 पहुंच गई है।