राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है, जिसके बाद बाद कांग्रेस के साथ साथ असदुद्दीन ओवैसी ने कई सवाल खड़े किए हैं। यहां तक कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने यह तक कहा है कि इस प्रस्ताव को गोगोई ठुकरा देंगे।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमिन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, क्या यह इनाम है? लोग न्यायधीशों की स्वतंत्रता पर यकीन कैसे करेंगे? कई सवाल हैं।
ओवैसी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की। तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘यह तस्वीरें सच बयां कर रही हैं।’
वहीं, अटल-आडवाणी के जमाने में भाजपा के करीबी रहे यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, मैं आशा करता हूं कि पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई के पास राज्यसभा सीट के ऑफर पर ना कहने का अच्छा सेंस होगा। वरना वे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचाएंगे।