भारतीय रिर्जंव बैंक ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए नोटों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। रिर्जव बैंक ने सोमवार को स्पष्ट रूप से बताया कि नोटों को संक्रमण से बचाने का कोई तरीका नहीं है। बैंक ने कहा कि लोगों को नोटों के संपर्क के स्वंय बचना होगा। डिजिटल लेनदेन इसका बेहतर उदाहरण है।
चीन, जापान, इटली के बैकों से निकले नोटों से भी कोरोना वायरस फैलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया भर के केंद्रीय बैंको को एडवायजरी जारी की है। रिर्जव ने भी इसे गंभीरता से लेकर जनता को डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रेरित किया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ जेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाॅजी की रिपोट में भी नोटों से होने वाली गंभीर बीमारियों का जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार नकदी के लेनदेन से वायरस एक व्याक्ति से दूसरे व्याक्ति में पहुंच रहा है। 120 नोटों की जांच में 86 नोट संक्रमित पाए गए।