कोरोना वायरस के कारण श्री माता वैष्णों देवी धाम की यात्रा आज से बंद कर दी गई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से आने जाने वाली सभी अंतरराज्यी बसों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे पहले मंगलवार को वैष्णों देवी धाम स्थित अर्द्धकुंवारी गुफा को बंद कर दिया गया था। वहीं श्रीनगर एनआईटी के बाद जम्मू में आईआईटी और आईआईएम को मंगलवार बंद कर दिया गया था।
छात्र-छात्राओं से हाॅस्टल खाली करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया। श्रीनगर स्थित एसपीएस म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद किया गया है। वही सचिवालय में आम लोगों की आने जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।