उत्तर प्रदेश सरकार में तीन साल पूरे करने पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता करते कहा कि हमने तीन साल के दौरान तमाम चुनौतियों को अवसर में बदला है।
उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनातें हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश के हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। हमने यहां निवेश की असीम संभावनाओं को बढावा दिया है।
सीएम योगी ने बताया कि हमारी सरकार ने इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाया हैं। चार शहरों में मेट्रो सेवाएं चालू कर दी गई है, जबकि दो शहरों में अभी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजन से पांच लाख लोगों का हेल्थ बीमा कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाई गई हैं। प्रदेश में 11 हवाई अड्डों का काम जारी है। सरकार बनने के साथ ही हमनें सारे अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 35 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया। साथ ही प्रदेश में अब कानून व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है।