देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब चार हो गई है। पांजाब के नवांशहर जिले के एक अस्पताल में 72 वर्षीय शख्स की जान चली गई। खबर है कि यह शख्स कोरोना वायरस (Covid-19) की जांच में संक्रमित पाया गया था। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब तेजी से बढञने लगी है।
भारत में अबतक कुल 181 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई है। मौत हुए लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर है। गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह शख्स दो हफ्ते पहले इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था और सीने में बहुत तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था। जांच के दौरान पता चला की वह कोरोना वायरस से संक्रमित है।
गौरतलब हो कि, दुनियाभर में अबतक लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, और 8 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने कोरोना वायरस को लेकर बाकी देशों से पहले ही सतर्क हो गया था जिसके चलते इसपर काबू पाया जा रहा है, वरना कहा जा रहा है कि यहां भी इटली जैसे हालात होते। इटली में अबत 35 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं और करीब 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।