कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त हर तरफ अफरा तफरी मची हुई है और मोदी सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस को लेकर अहम कदम उठाते हुए दिल्ली के सात जिलों को लॉकडाउन कर दिया है।
कोरोना से फैलने वाले संक्रमण को रोकने के लिए देश की राजधानी दिल्ली के सभी सात जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। रविवार शाम सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसका ऐलान किया जो कि 31 मार्च तक लागू रहेगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली की सारी सीमाएं कल से सील रहेंगी।
सीएम ने अपने प्रेस कॉन्फ्रें में कहा कि, निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, इस दौरान सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे, डीटीसी बसों के संचालन में कटौती की गई।
हालांकि इस दौरान राशन और खाने पीने की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, एलपीजी गैस पंप खुले रहेंगे। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोग कम से कम घर से बाहर निकलें, पांच से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा न हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लोगों पर भरोसा कर रही है और जनता को भी साथ देना चाहिए। वहीं, अस्पताल और बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे।