कोरोना वायरस से संक्रमण को बढ़ते देख इससे बचने के लिए किए गए दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लॉकडाउन का सख्ती से पाल करें।
दिल्ली सीएम ने स्पष्ट कहा है कि मंगलवार से बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें। मंगलवार से हम नियमों का सख्ती से पालन करवाएंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों में रहें।’
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि, आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए डीटीसी की 50 प्रतिशत बसें मंगलवार से चालू होंगी।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, मैं मकान मालिक से अपील करता हूं कि आप किराएदार को समय पर किराया न दे पाने के कारण कुछ समय की मोहलत दे दीजिए। यह एक आपात स्थिति है। देश ही नहीं दुनिया एक ऐसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही है जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
इसके आगे अरविंद केजरीवाल ने इटली और अमेरिका के उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि, वहां पर कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या शुरू में सैकड़ों में थी, लेकिन हफ्तों के भीतर तेजी से बढ़ी, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।