कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है, अब हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। आगामी आदेश तक पूरा हिमाचल प्रदेश लॉकडाउन रहेगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में घोषणा की। जरूरी और मेडिकल सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन रहेगा। लोगों को घर पर कहना होगा, बहुत जरूरी काम होने की स्थिति में ही बाहर जा सकते हैं।
इसके लिए भी परिवार से एक व्यक्ति ही बाहर जा सकेगा। एचआरटीसी, टैक्सी, औटो रिक्शा बंद रहेंगे। हालांकि कुछ रुट पर बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा को इजाजत दी जाएगी, जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस टर्मिनल इत्यादि।