कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर साहित 16 जिलों को 25 मार्च सोमवार तक लाॅकडाउन कर दिया है। गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण में 16 जिलों को लाॅकडाउन किया जा रहा है।
जिसमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत को लाॅकडाउन किया गया है। इन जिलों की समीक्षा कर जरूरत पड़ने पर लाॅकडाउन की तारीकों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। जिसके बाद अगलें चरण में यूपी के कुछ और जिलों को भी शामिल किया जा सकता है।
आवश्यक सेवाओं को छोड़़कर सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, राजकीय निगम, समस्त व्यापारी प्रतिष्ठान, माॅल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां, वर्कशाप, सार्वजनिक परिवहन आदि पूर्णतया बंद रहेंगे। बल्कि स्वास्थय सेवाएं, मेडिकल स्टोर, फल, सब्जी, दूध, खाद्य सामग्री, कृषि उत्पाद, डाक सेवाएं, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा।