भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार तमाम कोशिशें कर लोगों से सावधानियां बरतने की अपील कर रही है, साथ कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि, कोरोना वायरस से खुद और अपने परिवार की रक्षा करें।
वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बता दे, लॉकडाउन के पहले चरण में प्रदेश के 16 जिलों को बंद किया गया है। जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार सुबह जब दुकानें खुलीं तो, जरुत के सामानों की खरीददारी के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।
बता दे, सामान्य दिनों की अपेक्षा दूध, सब्जी और किराने की दुकानों पर लोगों की भीड़ काफी मात्रा में देखने को मिली। बताते चले , सरकार ने दवा, दूध, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने के लिए छूट दी है। तो वहीं इसको लेकर जनता का आरोप है कि दुकानदार सामान्य मूल्यों से महंगे बेचे जा रहे हैं।