राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 100 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था, इस प्रदर्शन का काफी नाटकीय रूप देखने को मिला लेकिन अब धरना को खत्म कर दिया गया है और पुलिस ने वहां से टेस्ट उखाड़ दिए हैं।
दरअसल इस वक्त कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है, और इससे बचने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, और इसी को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के दूसरे दिन शाहीन बाग के धरनास्थल को पुलिस ने पूरी तरह खाली करा दिया है। दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी ने कहा कि मंगलवार सुबह वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से धरनास्थल को खाली करने की अपील की गई, लेकिन वे नहीं माने। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, धरनास्थल को खाली करना दिया गया है औऱ मौके से कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिटा गया है। पिछले तीन महीने से सड़क बंद कर चल रहे धरने के लिए लगे सभी टेंट को पुलिस आज सुबह पुलिस ने निकलवा दिया है। इसके अलावा जाफराबाद इलाके में भी भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।