भारत में लगातार बढ़ रहें कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया, जिसके चलते भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के इटालियन कोच राफेल बरगमास्को इंदिरा गांधी स्टेडियम कैंपस में अकेले फंसे हुए हैं। राफेल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं स्टेडियम के हॉस्टल का वाई-फाई खराब हो जाने से राफेल को इटली में कैंसर से जूझ रही अपनी पत्नी से बात करने में परेशानी हो रही है।
बता दे, राफेल पिछले 15-16 दिनों से आईजी स्टेडियम के हॉस्टल में फंसे हैं। ओलंपिक क्वालिफाइंग अम्मान से लौटने के बाद उन्हें आईजी स्टेडियम में एकांतवास में भेज दिया गया था। जिसके बाद से उन्हें कमरे से भी निकलने की इजाजत नहीं थी।
कमरे के बाहर से ही उन्हें खाना उपलब्ध करा दिया जाता है। हाला की 2 से 3 दिन पहले बरगमास्को का एकांतवास खत्म हुआ है। उन्होंने साई से गुहार लगाई है कि कम से कम हॉस्टल का वाई-फाई ठीक करा दिया जाए जिससे वह कैंसर से जूझ रही अपनी पत्नी से बात कर लिया करें।