कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के सभी खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख टॉम हैरिसन का मानना है कि, अगर आगामी सत्र में क्रिकेट नहीं खेला जाता है तो ईसीबी को 30 करोड़ पौंड (2800 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान हो सकता है। बता दे, इससे पहले मंगलवार को ईसीबी ने वर्तमान संकट से निपटने के लिए छह करोड़ दस लाख पौंड के पैकेज की घोषणा की थी।
बता दे, हैरिसन ने पेशेवर क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख टोनी आइरिस को एक पत्र भेजा, जिसमे लिखा कि, खेलों के लिए अभी यह महामारी सबसे बड़ी चुनौती है हालांकि क्रिकेट पर इसके संपूर्ण प्रभाव का अभी पता नहीं है लेकिन यह स्पष्ट है कि यह बेहद महत्वपूर्ण होगा।
बताते चले, साल 2016-17 में ईसीबी की जमा पूंजी 30 लाख पौंड थी, जो अगले साल 2018-19 में घटकर एक करोड़ दस लाख पौंड रह गई थी। ऐसे में अब अगर क्रिकेट नहीं खेला जाता तो, ईसीबी के वित्तीय कोष पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।