कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। और इसी के तहत उन्होंने रविवार को देश के सभी जीवित पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की।
इस दौरान उन्होंने अहम राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बात की। रविवार को पीएम मोदी ने दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को फोन किया और उनके साथ कोविड-19 से संबंधित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी फोन किया और इस वायरस को लेकर चर्चा की।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को भी फोन किया। जिसमें कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, बीजू जनता दल के नवीन पटनायक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव, डीएमके के एमके स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।