दुनियाभर में लगातार बढते कोरोना वायरस को देखते हुए सभी देशों ने अपने-अपने खेल आयोजन को रद्द कर दिया है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं ठप पड़ी हैं और आईपीएल के आयोजन को लेकर भी आशंका बनी हुई है।
बता दे, बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल सीजन-13 को 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने इसका आयोजन खाली स्टेडियमों में कराने पर विचार किया है।
ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, स्टेडियम की असली ताकत उसमें मौजूद दर्शक होते हैं। कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा, कि स्टेडियम की ताकत उसके प्रशंसकों में होती है, भारत की भावना अपने लोगों से जुड़ी है। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। आइए दुनिया को दिखाते हैं, हम सब एक साथ है। आइए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाएं कि हम उनके साथ हैं।