
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को राहत मिल सकती है। लालू प्रसाद यादव लंबे समय से जेल में बंद हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उन्हें राहत मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो लालू यादव जेल से बाहर आ सकते हैं, सरकार उन्हें पैरोल देने पर विचार कर रही है।रिपोर्ट्स की मानें तो लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पैरोल दिया जा सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जेल प्रशासन को सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल देने के मामले में फैसला सुनाया था।
बता दें कि लालू यादव की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। यही कारण है कि वह रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। इससे पहले आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने उनके इलाज की समीक्षा की थी, जहां यह तय हुआ कि लालू प्रसाद यादव को फिलहाल एम्स अस्पताल भेजने की जरूरत नहीं है। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के किडनी की जांच के लिए एम्स से एक नेफ्रोलॉजिस्ट बुलाया जाएगा। ऐसे में अगर नेफ्रोलॉजिस्ट उन्हें इलाज के लिए रिम्स से बाहर भेजने को कहता है, तब उन्हें भेजने पर फैसला लिया जा सकता है।