
बिहार में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक सीवान जिले से ये दोनों मामले सामने आये हैं। इनमें 45 साल और 22 साल की दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई कि दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है।
दो नए मरीज मिलने के साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 34 हो गई । बिहार में सीवान सबसे प्रभावित जिला है। सीवान में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मुंगेर जिले में 7 मरीज हैं। पटना और गया जिले से 5-5 मिले हैं। इसके साथ ही गोपालगंज से 3 मरीज मिले हैं। सूबे के अन्य जिलों में भी अब तक कुछ मरीज सामने आये हैं। जिसमें नालंदा जिले के 2, लखीसराय के एक, बेगूसराय के एक और भागलपुर के एक मरीज भी शामिल हैं।
वहीं, पटना एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वहां कोई भी मामला अब तक पॉजिटिव नही आया है। यहां 30 लोगों की जांच की गई। वहां से सभी मामले निगेटिव आये।