
कोरोना से प्रभावित बिहार की मदद के लिए दुनिया के सर्वाधिक अमीर लोगो में से एक व ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के संस्थापक बिल गेट्स आगे आए हैं। उसकी संस्था ‘बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ ने बिहार को 15 हजार कोरोना टेस्ट किट दिए हैं। ये किट बुधवार को सीधे सिंगापुर से पटना लाए गए बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना टेस्ट किट बुधवार की दोपहर में पटना पहुंचे। ये किट सिंगापुर से मुंबई और लखनऊ होते हुए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार के अनुसार बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से संकट की घड़ी में यह एक बड़ी सहायता है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसके लिए बिल गेट्स के फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में पहले से 10 हजार कोरोना जांच किट उपलब्ध थे। अब गेट्स फाउंउेशन के भेजे 15 हजार किट को जोड़ दें तो इनकी संख्या पर्याप्त हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) भी कोरोना जांच किट उपलब्ध करवा रहा है।