
राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित पहले मरीज की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन ने सुबह से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले बाइक, कार सवारों से पूछताछ की जा रही है। पुख्ता और स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर, शहर के अलग-अलग इलाकों में लगने वाली सब्जी मंडियों में भी अचानक से भीड़ कम हो गई है। साथ ही जो लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है।
21 दिन के लॉकडाउन के 16वें दिन कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे में हर परिवार से कुल 13 सवाल पूछे जा रहे हैं। संबंधित परिवार का पूरा पता, परिवार में कुल कितने सदस्य और उनके नाम पूछे जा रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल नंबर भी पूछा जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों के 28 दिन की यात्रा का विवरण लिया जा रहा है। इस दौरान यह भी पूछा जा रहा है कि क्या परिवार का कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहा है।
वहीं प्रत्येक सदस्य के पूर्व चिकित्सकीय जानकारी (बीपी, डायबिटीज, अस्थमा, किडनी की समस्या आदि) के साथ ही वर्तमान में स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। अगर किसी को कोल्ड कफ, ड्राई कफ, हाई फीबर, सांस लेने में समस्या आदि की समस्या है तो इसकी जानकारी भी ली जा रही है। अंतिम कॉलम में पूछा जाएगा कि परिवार में कोरोना से संबंधित मामला है या नहीं। परिवार का पूरा पता लिया जा रहा है।