केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि बंद और सामजिक दूरी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मौजूदा स्थिति में सबसे कारगर सामाजिक दवा है। लेकिन भारत की जनसंख्या को देखते हुए संक्रमण के मामलों की जांच तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही है।
उन्होंने इस बात की चिंता जताई कि हो सकता है कि भारत में जितने लोगों की जांच की जानी चाहिए उसकी तुलना में कम लोगों की जांच होे रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो की जांच पहले की जा रही है। जिनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि संक्रमित लोगों के लिए फिलहाल 17,000 वेंटिलेटर मौजूद है। और आने वाले सप्ताहों में 48,538 वेंटिलेटर खरीदे जांएगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ लोगों पर निर्भर करता है कि लोग कितनी कड़ाई से नियमों का पालन करते है। उन्होंने लोगों को अगाह किया कि किसी भी तरह की लापरवाही सारे प्रयासों को निष्फल कर देगी।