
गुमला के सिसई में दो दिन पहले कोरोना फैलाने की अफवाह पर दो समुदायों में हुई झड़प और हत्या की घटना के बाद अब अन्य इलाकों में भी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश हो रही है। शनिवार को रांची जिले के बुंडू और लोहरदगा के सेन्हा क्षेत्र में ऐसी ही अफवाह पर कई गांवों के सैैंकड़ों लोग गोलबंद होकर सड़क पर उतर आए। पुलिस और बुद्धिजीवियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
रांची में बुंडू थाना क्षेत्र के भोरंगाडीह गांव में शनिवार की देर शाम लगभग सात बजे अफवाह उड़ी की कुछ लोग कोरोना फैलाने की नीयत से यहां घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही आसपास के लगभग सैैंकड़ों लोग पारंपरिक हरवे-हथियार लेकर सड़क पर उतर गए। इस दौरान ग्रामीणों ने तीन अज्ञात लोगों को कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया। स्थिति तो संभालने के लिए बुंडू पुलिस तीनों युवकों को अपने साथ ले गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। भीड़ और हंगामे के बीच किसी ने शारीरिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा। वहीं बुंडू के सूर्य मंदिर के निकट चारआम गांव में भी एक आदमी के ग्रामीणों द्वारा पकड़कर ले जाने की सूचना मिली। वहां भी पुलिस पहुंची।
उधर लोहरदगा के सेन्हा के कुंदगड़ी गांव में भी समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कोरोना वायरस फैलाने की अफवाह के बाद कई गांवों के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। समुदाय विशेष के लोगों ने घंटी बजाते हुए एक-दूसरे को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित गांवों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अफवाह से पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।