
रिम्स के कोरोना सेंटर में भर्ती हिंदपीढ़ी की रहने वाली 12 वर्षीय संदिग्ध बच्ची की मौत हो गई। बच्ची किडनी रोग से पीड़ित थी। उसकी डायलिसिस चल रही थी। कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को इसका सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कोरोना से हुई या नहीं।
रिपोर्ट आने तक बच्ची के शव को रिम्स में रख लिया गया है। बच्ची की डायलिसिस निजी अस्पताल में करायी जाती थी। लेकिन निजी अस्पतालों में बिना कोरोना जांच के डायलिसिस पर रोक लगाने के बाद बच्ची को रिम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां भी उसकी डायलिसिस नहीं हो पाई थी।
रिम्स में बुधवार को बड़गाई के जिस 61 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। निजी अस्पतालों में डायलिसिस बंद होने के बाद उसे भी मंगलवार को रिम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन डायलिसिस नहीं होने पर बुधवार को उसकी मौत हो गई थी।