
रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति की रविवार तड़के मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या दो हो गई है और 15 अन्य लोग संक्रमित हैं। रिम्स के निदेशक डा. डी के सिंह ने बताया कि रिम्स में भर्ती किडनी की मरीज और कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला के आठ अप्रैल को भर्ती हुए 65 वर्षीय पति की रविवार तड़के मौत हो गई। उसे अपने अन्य परिजनों के साथ संक्रमित पाए जाने के बाद आठ अप्रैल को रिम्स में भर्ती किया गया था।
इस बीच स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि सांस लेने में शिकायत के चलते इस बुजुर्ग को वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन संक्रमण के चलते उसकी मौत हो गई। रांची में अब तक कुल आठ संक्रमित मरीज पाए गए हैं। रविवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उस समेत शहर में संक्रमित सभी मरीजों का संबंध निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से रहा है, यानी या तो उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी या वे इसमें भाग लेने वाले लोगों के संपर्क में आए थे।
राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पूर्व 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बोकारो में आठ अप्रैल को हो गई थी। वह बोकारो के गोमिया प्रखंड के साड़म गांव का रहने वाला था। इस बुजुर्ग को भी तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे व्यक्ति से ही संक्रमण हुआ था।
राज्य में संक्रमण से मारे गए दो लोगों के अलावा अब तक कुल 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17 है। झारखंड में शनिवार को तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि शनिवार को जिन तीन मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें से एक रांची के रेड जोन हिंदपीढ़ी का, दूसरा हजारीबाग का और तीसरा कोडरमा का रहने वाला है।