
रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय व्यक्ति की रविवार तड़के मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या दो हो गई है और 15 अन्य लोग संक्रमित हैं।
रिम्स के निदेशक डा. डी के सिंह ने बताया कि रिम्स में भर्ती किडनी की मरीज और कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला के आठ अप्रैल को भर्ती हुए 65 वर्षीय पति की रविवार तड़के मौत हो गई। उसे अपने अन्य परिजनों के साथ संक्रमित पाए जाने के बाद आठ अप्रैल को रिम्स में भर्ती किया गया था।