कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी लाॅकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया हैं। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भंडार है। इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि आज पूरा जहां पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने इससे लड़ने में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक हैं।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने व इसको समाप्त करने के लिए देशभर में किये गए लाॅकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया निर्णय है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं।