कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच की एकमात्र उपाय है। कोरोना से जंग में अधिक से अधिक जांच ही प्रभावी हथियार है और भारत इस दौड़ में बहुत पीछे है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारत में कोरोना के लिए टेस्टिंग किट की खरीद में काफी देर कर दी और देश अब इनकी कमी से जूझ रहा है। देशभर में कोरोना वायरस की कम जांच का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर 10 लाख की जनसंख्या पर केवल 149 जांचे ही हो रही है। भारत की स्थिति इस समय लाओस, नाइजर जैसे देशों जैसी है। जहां जांच की रफ्तार काफी धीमी है।