
कोरोना सक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा होने के कारण सिवान के रघुनाथपुर गांव के 23 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके साथ ही सिवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन की सजगता के कारण इस महामारी को रघुनाथपुर गांव में फैलने से रोकने में अब तक सफलता पा ली गई।
इसका नतीजा है कि इस गांव में संक्रमितों की संख्या 23 के आगे नहीं बढ़ी और यहां अब एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव निरंतर निगेटिव होते जा रहे हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या 11 हो गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि रघुनाथपुर के पंजवार गांव के चार अन्य कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए, जबकि पचरुखी के सहलौर गांव का भी कोरोना संक्रमित जांच में निगेटिव आ गया।
लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी और ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। डीएम ने बताया कि मंगलवार को जिले से 23 लोगों का सैंपल फिर से जांच के लिए पटना भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट भी बुधवार की शाम तक आने की उम्मीद है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी जिले के लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल जो भी मरीज ठीक हो रहे हैं उन्हें जिला प्रशासन अपनी निगरानी में आइसोलेट करेगा।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए द एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1897 की धारा-2 के तहत सरकार ने ठोस कदम उठाने की बात कही। इसको लेकर मंगलवार को डीएम अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने कोविड 19 के संक्रमण के परिप्रेक्ष्य जिले के सभी पंचायत, गांव व मोहल्लों के साथ शहर के सभी परिवारों का एक्टिव स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है।
डीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। गठित जांच दल द्वारा सभी परिवारों का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कराई जाएगी। शहर से लेकर गांव तक हर परिवार की जांच होगी। यह एक अभियान के तर्ज पर है। इससे जिला प्रशासन के पास सारा रिकॉर्ड प्राप्त हो जाएगा। जिस तरह से पोलियो अभियान के दौरान पड़ताल होती है ठीक उसी तरह से अब जांच टीम हर परिवार के घर पहुंचेगी और फॉर्मेट के आधार पर सबका डाटा तैयार करेगी। प्राथमिकता के आधार पर जांच दल द्वारा प्रथम कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्रों के सभी परिवारों का स्क्रीनिंग की जाएगी।