
बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि बिहार पुलिस ने दरभंगा जिले में विदेशी शराब (आईएमएफएल) के 596 कार्टन जब्त किए हैं। शराब की कीमत कई लाख रुपये है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिहार में शराबबंदी और उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 के तहत राज्य में शराब के इस्तमाल, निर्माण, भंडारण, व्यापार, परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध है। सिमरी थाने के एसएचओ हरि किशोर यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर सोमवार रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल नंबर के ट्रक से 5353 लीटर आईएमएफएल के कुल 596 कार्टन जब्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्याज और आलू की बोरियों के नीचे कार्टन छुपाए गए थे। दो लोगों को गिरप्तार किया गया है उनमें से एक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले और दूसरा असम के करीमगंज जिले का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।