कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे पश्चिम एशियाई देशों में हजारों भारतीय कामगार मुश्किल घड़ी में है। ऐसे में सरकार को उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को इन श्रमिकों को कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में रखने की योजना बनानी चाहिए। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, पश्चिम एशिया में कोविड-19 के संकट और कारोबार के बंद होने से हजारों भारतीय श्रमिक बहुत मुश्किल में हैं और वे भारत लौटनेे के लिए परेशान है। हमारे इन भाई-बहनों को वापस लाने के लिए विमानों की व्यवस्था के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन करने की व्यवस्था भी करनी चाहिए।