
बिहार के कई जिलों में मंगलवार की रात अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को भी पटना सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में आए इस बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर और भागलपुर के लिए अगले तीन घंटे में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी पटना सहित कई जिलों मे आज सुबह से आसमान में बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कई जिलों में बुधवार को मौसम में बदलाव दिखेगा, यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है।इसके साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम में हुए बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं खेत में तैयार फसलों को नुकसान पहुंचेगा।
बिहार में सोमवार और मंगलवार का दिन काफी गर्म रहा, दिनभर धूप बहुत तेज थी। मंगलवार की शाम होते ही प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी चली और तेज हवा चलने के कारण लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
पटना में मंगलवार की आधी रात के बाद आसमान में बादल के साथ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गयीं। बुधवार की सुबह आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं जिससे बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि सुबह हल्की बारिश हुई है।
कटिहार में बुधवार को तेज आंधी व बारिश के बीच ही लोगों की आंखें खुली। सुबह तकरीबन साढे पांच बजे से जारी यह क्रम अभी तक कायम है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इससे न केवल पछता गेहूं की तैयारी प्रभावित होगी, बल्कि मक्का के साथ आम व लीची की फसलों को भी इससे नुकसान पहुंचने की आशंका है। खासकर तेज आंधी से बृहत पैमाने पर आम के टिकौले झड गए हैं।
भागलपुर जिले में आधी रात बाद से ही तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। अभी भी हल्की बारिश जारी है।ग्रामीण इलाकों में आम और मक्के के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगह बड़े पेड़ भी गिरे हैं। जिससे मुख्य मार्ग का यातायात बाधित हो गया है।मोतिहारी में भी मंगलवार की देर रात अचानक मौसम ने बदला रुख, तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश हुई। अभीतक आसमान में बादल छाए हैं।