
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने मंगलवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है। अपने वीडियो में तेज प्रताप बोल रहे हैं कि मेरे पिता हर मुश्किल में मेरे साथ खड़े रहे। इस लॉकडाउन में सभी बच्चे अपने मां-पिता के साथ हैं। लेकिन मैं लॉकडाउन में अपने पिता को बहुत मिस कर रहा हूं। पता नहीं वहां मेरे पिता को भोजन मिलता होगा या नहीं, पता नहीं वो क्या करते होंगे। इस लॉकडाउन में, मैं अपने पिता के पास जा भी नहीं सकता है। मैं बस भगवान से यही प्रार्थना करना चाहता हूं कि हमारे पिता जल्दी से जल्दी घर आ जाएं।