
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1640 हो गई है। पहले के मुकाबले लगातार पिछले तीन दिन से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी है। सोमवार को रिकॉर्ड 356 मामले सामने आए थे। हालांकि मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को क्रमश: 51, 17 और 62 नए मरीज सामने आए हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 की मौत
गुरुवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की अब संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वहीं अबतक कुल 52 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
1640 में 1080 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 1640 संक्रमितों में से 425 की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी संक्रमति मरीज के संपर्क में आकर इस बीमारी की चपेट में आए हैं। वहीं कुल मरीजों में से निजामुद्दीन मरकज से जुड़े 1080 लोग शामिल हैं। हालांकि बीते दो दिन से तबलीगी जमात से जुड़े एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।
दिल्ली में अबतक 18784 सैंपल की हुई जांच
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अबतक 18784 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 1640 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 14692 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 2251 सैंपल के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख व्यक्ति 930 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।