
बिहार के दो जिलों में बुधवार को स्वास्थ्य जांच करने गए स्वास्थ्य कर्मियों और लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। बतादें कि, इस दौरान 17 सरकारी कर्मचारी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण जिलों में यह घटनाएं हुईं। यहां स्वास्थ्य जांच करने एवं लॉकडाउन का अनुपालन कराने गई स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया।
औरंगाबाद जिले के जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 44 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आयुष चिकित्सक डॉ. अर्जुन कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, केयर मैनेजर अनूप कुमार मिश्रा एवं वाहन चालक सूरज कुमार घायल हो गए।