
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज कमी देखने को मिली है। देशभर में पिछले 12 घंटे में 447 नये मामले सामने आए हैं, वहीं 22 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 12380 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 414 पहुंच चुका है। इससे पहले बुधवार को देश में संक्रमण के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा चरण देश में लागू है। 40 दिनों के लॉकडाउन की अवधि तीन मई को खत्म होगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक करने की घोषणा की थी। वहीं दुनियाभर में कोरोना की बात करें तो इसके पॉजिटिव केसों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी से अमेरिका में आज 2600 रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं। अब तक इस देश में 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।