
दरभंगा: लॉकडाउन का सबसे अधिक उल्लंघन दरभंगा के किराना दुकानों और सब्जी मंडियों में दिख रहा है। तमाम पाबंदियों के बावजूद सुबह-शाम इन जगहों पर ग्राहकों और खरीदारों की भीड़ लगी रहती है।
बतादें कि, फिजिकल डिस्टेंस का बिल्कुल पालन नहीं होता है, लोग मास्क भी नहीं लगाए रहते हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ सकती है। शहर में राज मैदान, पोलो मैदान, सीएम लॉ कॉलेज आदि जगहों पर अस्थायी रूप से सब्जी मंडियों को शिफ्ट किया गया है।
वहीं, जिले के विभिन्न प्रखंड में स्थित गांवों में लगने वाली हाट को सरकारी स्कूल के मैदान और खेल मैदानों में शिफ्ट किया गया है। इतना ही नहीं, परिवहन विभाग की ओर से दूध, सब्जी और किराने के सामानों की खरीदारी के लिए वाहनों के प्रयोग पर पाबंदी लगी दी गई है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोग सब्जी और किराने की दुकानों में खरीदारी के उमड़ रहे है।