
Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को कोविड-19 की जांच के लिए एडवांस्ड किट्स सौंपी हैं। वैश्विक स्तर पर प्रमाणित और चार करोड़ मूल्य की इन किट्स को दक्षिण कोरिया से आयात किया गया है। इनसे एकदम सटीक जांच संभव होती है और 25000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकती है। इन डायग्नॉस्टिक किट्स को अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में भी भेजा गया है।
Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ, एस. एस. किम ने इस मौके पर कहा, “सामाजिक रूप से एक जिम्मेदार और केयरिंग ब्रांड के तौर पर हुंडई कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के प्रयासों में और मदद के लिए हमने दक्षिण कोरिया से आयातित और वैश्विक स्तर पर प्रमाणित कोविड-19 एडवांस्ड डायग्नॉस्टिक टेस्टिंग किट्स सरकार को उपलब्ध कराई हैं। बेहद सटीक जांच में सक्षम इन डायग्नॉस्टिक किट की मदद से सरकार प्रभावित क्षेत्रों में जांच की गति को बढ़ा सकेगी और इससे भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।”