
जिले में लॉकडाउन के दौरान अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिसवन थाना क्षेत्र के मेहंदार स्थित हनुमानगढ़ी के पुजारी की हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह जनक दास उर्फ शुक्ला बाबा का शव मंदिर के कमरे से मिला है। उनके सीने में धारदार हथियार से वार किया गया है और सिर कूचा हुआ है। मंदिर के अंदर रखी अष्टधातु की आधा दर्जन से अधिक छोटी बड़ी मूर्तियां भी गायब हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी का विरोध करने पर पुजारी की हत्या की गई है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह पांच बजे जब महंत के शिष्य हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था और बाबा अपने कमरे में नहीं थे। कमरे के अंदर समान बिखरा पड़ा था। शिष्य जब छत पर गया तो देखा कि बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा है। उनके सीने में धारदार हथियार से वार किया गया है और सिर कूच दिया गया है। इसके बाद गांव वालों को घटना की खबर दी गई।
जानकारी होने पर लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए। सूचना मिलने पर सिसवन थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मंदिर के अंदर रखी अष्टधातु की आधा दर्जन से अधिक छोटी बड़ी मूर्तियां गायब हैं, जिसकी चोरी की आशंका जताई जा रही है।