
चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,290 पर पहुंच गया है। यह जानकारी चीन की सरकार की ओर से दी गई है। दो दिन पहले ही संक्रमण के नए 46 मामलों ने देश की सरकार को एक बार फिर चिंता में डाल दिया। हालांकि इन नए मामलों में मात्र 10 मामले स्थानीय है बाकि विदेश से आए हैं।
16 अप्रैल को वुहान में कोरोना वायरस से संक्रमण के दोबारा आए कुल मामले 325 थे वहीं इसके कारण मरीजों की मौत का आंकड़ा 1,290 पर पहुंच गया। चीन के स्थानीय समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, कोविड-19 से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश ने संशोधित आंकड़े की लिस्ट में 1290 मरीजों को जोड़ा है।
चीन के हुबेई प्रांत स्थित वुहान में पिछले सप्ताह ही लॉकडाउन हटाया गया है। इसके बाद यहां की जनता ने यहां की एक बिल्डिंग पर ‘साहसी शहर’ वहीं एक पर ‘निर्णायक जंग, निर्णायक जीत’ भी लिखा। वुहान के वेट मार्केट भी लॉकडाउन के बाद खोल दिए गए हैं लेकिन यहां अभी जंगली जानवरों की बिक्री पर पाबंदी है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वुहान शहर को यह उपनाम दिया है। हालांकि कोरोना वायरस का खौफ अभी यहां बरकरार है क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद हजारों लोगों ने वुहान शहर को छोड़ दिया।
लॉकडाउन हटने के बाद यहां के लोगों में खौफ के साथ खुशी भी थी। लोग बाहर रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे। इस महामारी को चीन ने काफी हद तक नियंत्रण में कर लिया था।उल्लेखनीय है कि पिछले साल के अंत में इस शहर से नॉवेल कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी जिसने चार महीनों के भीतर ही दुनिया भर के देशों को चपेट में ले लिया।