
बिहार: गुरुवार को मुंगेर के एक परिवार के नौ सदस्यों तथा बक्सर के एक युवक व एक वृद्ध को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ बिहार में अभी तक कोरोना के 83 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। जबकि, मुंगेर के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो चुकी है।
बतादें कि, जहां तक हॉट-स्पॉट या रेड जोन की बात है, बिहार में सिवान, मुंगेर, बेगूसराय व गया कोरोना को बड़े हॉट-स्पॉट (रेड जोन) बनकर उभरे हैं। राज्य के नौ जिले ऑरेंज जोन में तो 25 जिले कारोना फ्री या ग्रीन जोन में हैं। राहत की बात यह भी है कि बिहार में संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं और कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है।