
दरभंगा: बेनीपुर की 16 पंचायतों में से 10 पंचायतों में ही बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर बाहर से आनेवाले अब मात्र 102 लोग भर्ती है। 14 दिनों की अवधि पूरा कर लेने के बाद 400 से अधिक लोगों को जांच के बाद चिकित्सकों ने घर जाने की अनुमति दे दी।
बहेड़ा हाईस्कूल, तरौनी, शिवराम, रमौली, पोहदी पंचायतों के विद्यालयों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों का भोजन से लेकर उनकी देखभाल ठीक से नहीं किया गया, जिसके चलते अधिकांश लोग क्वारंटाइन सेंटरों के बदले अपने-अपने घर के एक कमरे में ही चौदह दिन बिताना मुनासिब समझा। जिन क्वारंटाइन सेंटरों पर अभी लोग रह रहे हैं उनमें से अधिकांश क्वारंटाइन सेंटरों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। नवटोलिया मदरसे में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की हालत सबसे ज्यादा खराब है। बताया जाता है कि इस क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे तब्लीगी जमात के 12 सदस्य शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।