
बई के धारावी में अब तक कोरोना वायरस के 86 मामलों की पुष्टि हो गई है और 9 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज 38 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब तक 1,169 मामलों की पुष्टि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 13,387 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 1,749 लोग ठीक हो गए हैं और 437 लोगों की मौत हो गई है।अभी भी 11,201 मरीजों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में 1007 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और 23 मरीजों की मौत हो गई है।